You are here
Home > देश > CBI ने NDTV के प्रणय रॉय के आवास की तलाशी ली

CBI ने NDTV के प्रणय रॉय के आवास की तलाशी ली

नई दिल्ली । सीबीआई ने शेयरों का लेन-देन सेबी से छिपाने और एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते आज एनडीटीवी के प्रणय रॉय के घर पर तलाशी ली। चैनल ने इस कदम को ‘‘पुराने झूठे आरोपों’’ पर आधारित ‘‘प्रतिशोध की कार्रवाई’’ करार दिया। सीबीआई ने आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रणय रॉय, उनकी पत्नी राधिका के साथ-साथ आईसीआईसीआई बैंक के कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार करने का मामला दर्ज किया है।
आरआरपीआर होल्डिंग्स ने जनता से एनडीटीवी के 20 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए इंडिया बुल्स प्राइवेट लिमिटेड से कथित तौर पर 500 करोड़ रूपए का ऋण लिया था। सीबीआई का आरोप है कि आरआरपीआर होल्डिंग्स ने इंडिया बुल्स का उधार चुकाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से 19 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 375 करोड़ रूपए का ऋण लिया था। सीबीआई ने आरोप लगाया कि एनडीटीवी के प्रमोटरों ने एनडीटीवी में अपने तमाम शेयरों को गिरवी रखकर आईसीआईसीआई से यह ऋण लिया था। सीबीआई के अनुसार, शेयर गिरवी रखे जाने की बात सेबी, स्टॉक एक्सचेंजों अैर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को नहीं बताई गई।
एजेंसी का कहना है कि बैंकिंग नियमन कानून की धारा 19-दो का उल्लंघन करते हुये कथित तौर पर 61 प्रतिशत से अधिक मताधिकार पूंजी का सृजन किया गया जबकि यह 30 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिये। यह सब जानकारी छुपाई गई। इसमें आईसीआईसीआई की ओर से 10 प्रतिशत ब्याज छूट भी दी गई। कानून के मुताबिक, ‘‘कोई भी बैंकिंग कंपनी किसी भी कंपनी में उसकी चुकता पूंजी से 30 प्रतिशत से अधिक शेयरों अथवा अपनी खुद की चुकता शेयर पूंजी और रिजर्व के 30 प्रतिशत से अधिक गारंटी के तौर पर, गिरवी के तौर पर अथवा स्वामित्व के तौर पर शेयरों की धारक नहीं बन सकती है।’’
प्राथमिकी में कहा गया कि आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ और आरआरपीआर को फायदा हुआ। सीबीआई के एसपी सुजीत कुमार ने कहा कि तलाशी दिल्ली के दो, देहरादून के एक और मसूरी के एक परिसर में ली गई। सीबीआई का एक दल देहरादून में छापेमारी कर रहा है। एनडीटीवी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह सीबीआई ने पुराने अंतहीन झूठे आरोपों के आधार पर एनडीटीवी एवं उसके प्रमोटरों के संगठित उत्पीड़न को और अधिक बढ़ा दिया।’’ बयान में कहा गया कि एनडीटीवी और उसके प्रमोटर विभिन्न एजेंसियों की ओर से की जा रही इस बदले की कार्रवाई के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे।
इसमें कहा गया, ‘‘हम भारत में लोकतंत्र और बोलने की स्वतंत्रता को बुरी तरह से कमजोर कर देने के इन प्रयासों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। भारत के संस्थानों और भारत जिन चीजों के लिए खड़ा है, उन्हें बर्बाद करने की कोशिश करने वालों के लिए हम एक संदेश देना चाहते हैं- हम अपने देश के लिए लड़ेंगे और इन ताकतों पर जीत हासिल करेंगे।’’
सीबीआई के प्रवक्ता ने एनडीटीवी की ओर से लगाए गए प्रतिशोध की कार्रवाई के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि एजेंसी कानून में वर्णित प्रक्रियाओं का पालन कर रही है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वैंकेया नायडू ने कहा कि रॉय की संपत्तियों पर सीबीआई की ओर से मारे जा रहे छापों में कोई राजनीतिक दखल नहीं है और कानून अपना काम कर रहा है। नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि कोई सिर्फ इसलिए गलत काम करता है क्योंकि वह मीडिया से है, तो आप सरकार से चुप बैठने की उम्मीद नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा कि अधिकारी अपना काम कर रहे हैं और इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने कहा कि इस देश में मीडिया स्वतंत्र है। नायडू ने कहा, ‘‘सीबीआई को कोई जानकारी मिली होगी। तभी उन्होंने कार्रवाई की है।’’

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top