
झालावाड़/चौमहला । ताल्लुका विधिक सेवा समिति चौमहला के अध्यक्ष अंकित रमण के निर्देशानुसार शनिवार को ग्राम ढाबला में विधिक शिविर आयोजित किया गया।
पेनल अधिवक्ता लियाकत अली एवं भेरूलाल राठोर व पीएलवी विष्णु प्रसाद शर्मा ने आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण बालकों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं तथा नशा पीडित व्यक्तियों को विधिक सेवाएँ के बारे में क़ानूनी जानकारी दी और पेम्पलेट वितरित किए । साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बाल विवाह नही करने की समझाईश की तथा इसके दुष्य परिणामो के बारे में बताया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि वार्ड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
– दिलीप जैन