You are here
Home > राजस्थान > बोलेरो जीप पलटने से 8 जन घायल

बोलेरो जीप पलटने से 8 जन घायल

उन्हेल । झालावाड़ जिले के उन्हेल के समीप पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो जीप पलटने से उसमे सवार 8 जने घायल हो गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दलकी रुंडी गांव से श्रदालु  मध्यप्रदेश के ताल के समीप महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे कि उन्हेंल के समीप जीप का एक्सल टूटने से जीप  पलटी खा गई जिससे उसमे सवार दलकी रुंडी निवासी विलम कुँवर, अंजू बाई, गवान सिंह, तूफान सिंह व बर्डिया बिरजी निवासी प्रयास कुँवर, विशाल सिंह, टीना घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए उन्हेल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । वहां से 108 एम्बुलेंस से उन्हें चौमहला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ उनका उपचार जारी है यह सभी मनुनिया महादेव ताल जा रहे थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top