You are here
Home > राजस्थान > विश्व रक्तदान दिवस पर हुआ रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस पर हुआ रक्तदान

मंदसौर संदेश/छोटीसादड़ी

छोटीसादड़ी के रक्तशिविरों में आज विश्व रक्तदान दिवस पर स्वप्रेरणा से रक्तदान किया । स्थानीय स्व.जयचंद मोहिल सामुदायिक चिकित्सालय में महावीर इंटर नेशनल, रायल ग्रुप, गंगेश्वर विकास समिति, जीवन रक्षक ग्रुप द्वारा रेडक्रोस नीमच के माध्यम से आयोजित रक्तदान शिविर में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने बढ़चढ कर भाग लिया । इस अवसर पर पहली बार दो युवाओं ने जोड़े से रक्तदान किया । युवा रक्तवीरों ने 51 यूनिट रक्तदान किया ।

इस अवसर पर महावीर इंटर नेशनल गवर्निंग कोंसिल मेंबर शोभालाल आंजना, अध्यक्ष कांतिलाल दक, डॉ अरुण माथुर, लेब टेक्नीशियन राघव चंद जायसवाल, सचिव अशोक सोनी, रोयल ग्रुप के लोकेश जायसवाल, लोकेश सोनी, सिद्धार्थ नलवाया, जीवन रक्षक के दिनेश रेगर, प्रवीण शर्मा, गंगेश्वर विकास समिति के किशन जणवा, उपप्रधान, रमेश गोपावत, पुरषोŸाम सोनी भारत स्वाभिमान के प्रदीप व्यास, तथा सुरश जिंदल, राजेन्द्र जैन, कैलाश गोस्वामी, श्याम साल्वी  सहित कई युवाओं ने सहयोग कर शिविर को सफल बनाया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top