You are here
Home > राजस्थान > बिजली के तार टूटे, खेत में रखी 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

बिजली के तार टूटे, खेत में रखी 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

उन्हेल । कस्बे में खेत के ऊ पर से गुजर रहे बिजली का तार टूटने से खेत में  रखी 4 बिघा गेहूं की फसल जल कर राख़ हो गयी। ग्रामीणों व पुलिस ने काफी मशख्त के बाद आग पर काबू पाया।
उन्हेल थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि रविवार सुबह बिलखेड़ी रोड़ पर किसान शंकर सिंह पुत्र रतन सिंह के खेत पर 4 बीघा गेहूं की फसल निकालने के लिए एकत्रित कर रखी थी कि अचानक खेत के ऊपर से निकल रही 11 हजार केवी वोल्टेज बिजली के तार टूटने से  खेत में पड़ी फसल में आग लग गई । आस पास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ कर आए व सरपंच प्रतिनिधि शिवसिंह भी पहुंचे उन्होंने अपने फार्म हाउस से पानी का टैंकर मंगवाया करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई । इस दौरान पटवारी पृथ्वीराज भी मौका मुआयना करने पहुंचे सुचना मिलने पर थाना अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे सभी की मदद से आग पर काबू पाया गया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top