
बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को एक बड़े बम धमाके ने दहला दिया है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक ये धमाका वजीर अकबर खान क्षेत्र में हुआ है। यहां से भारतीय दूतावास 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है। साथ ही राष्ट्रपति भवन भी नजदीक ही मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके में 50 लोगों के मरने की खबर है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग इस धमाके में घायल हुए हैं। हालांकि धमाके के बाद भारतीय दूतावास सुरक्षित है हालांकि खिड़कियों को कुछ नुकसान जरूर पहुंचा है। अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।
सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं, जिसमें शहर के बीचोबीच काला धुंआ आसमान में फैला हुआ दिखाई दे रहा है।