
मंदिर ट्रस्ट नहीं मनाता है नवरात्रि महोत्सव
हरीश जटिया की विशेष रिपोर्ट
प्रतापगढ़ । जिले से 53 किमी दूर स्थित छोटीसादड़ी मेवाड़ मालवा के प्रमुख शक्तिपीठ महामाया श्री भंवर
माता मंदिर परिसर में मंगलवार से चैत्र नवरात्र की रहेगी रोनक । यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना जाना तो लगा ही रहता है पर चैत्र नवरात्रि में विशेष पूजा अर्चना करने श्रद्धालु दूरदराज से आते हैं । श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का अभाव है । श्री भंवर माता पुजारी युधिष्ठर शर्मा द्वारा प्रतिदिन माता की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान कराकर विशेष श्रंगार कर महा आरती की जाती है और आज से चैत्र नवरात्रि की रहेगी रौनक मगर श्री भंवर माता दर्शनीय विकास एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा विगत 2008 से नवरात्रि महोत्सव पर्व नहीं मनाने पर मां के भक्तों में भारी रोष व्याप्त है ।
भंवर माता मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को देखने पर पता लगा कि मंदिर परिसर में स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर ताला लटका रहता है । जगह जगह पर बंदरों ने बहुत ही गंदगी कर रखी है । बंदरों मल मूत्र मां के भक्तों के पैरों में लगकर मंदिर के अंदर तक जाता है साथ ही मंदिर परिसर में श्री भंवर माता भक्त मंडल द्वारा लगाई गई पानी की पाइप लाइन भी तोड़ दी गई है । सभी तरफ गंदगी पसरी हुई है । नीचे की तरफ केवड़ा की नाल में जाने की और कई सीढ़ियां टूट कर क्षति ग्रस्त चुकी है तथा पीने के पानी का एकमात्र कुआं जो खुला हुआ है और उसमें घास फूस एवं पिŸायां गिर रही है । उसमें विगत वर्ष भी एक बंदर गिरकर मर गया था उस पर्याप्त पानी के कुए को जल्दी से लोहे की जाली से ढकने की आवश्यकता है । साथ ही माताजी के सामने नीचे नहाने के 70 फिट पवित्र कुंड की दशा भी बहुत अच्छी नहीं है । जगह-जगह कचरा बिखरा पड़ा है वहां का कोई मालिक नहीं है ऐसा लगता है ।
मध्य प्रदेश से आई हुई माता की भक्त आशा सहयोगिनी गायत्री खारोल बोरखेड़ी ने बताया कि यहां पर ट्रस्ट द्वारा किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था क्यों नहीं है । माताजी के मुख्य उत्सव नवरात्रा पर्व पर दी रंग-रोगन का कोई कार्य नहीं किया गया है और ना ही कराया जा रहा है । इसके पÜचात संवाददाता ने ट्रस्ट विकास मंत्री प्रहलाद राय साहू से दूरभाष पर संपर्क करने के लिए दो या तीन बार फोन लगाया तब उन्होंने कहा कि मेरे घर पर आ जाओ वहीं पर में सब विस्तृत से बताऊंगा । ट्रस्ट मंत्री ने बताया कि वह 2008 से नवरात्रि महोत्सव नहीं मना रहे हैं इसलिए नवरात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं रहती है और हरियाली अमावस्या हम मनाते हैं इसीलिए बड़ा मेला लगता है उनका कहना था कि पुजारी हमें उत्सव नहीं मनाने दे रहे हैं । इस पर इस पर संवाददाता ने पूछा कि क्या पुजारियों ने आपको लिखित में दे रखा है कि आप उत्सव नहीं मनाओ तब मंत्री जी दूसरी बातें करने लगे और नवरात्रि महोत्सव नहीं मनाएंगे ऐसा कहा गया।
उधर मंदिर के गादीपति पुजारियों ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सिर्फ पैसा बटोरने का कार्य चल रहा है और माता के उत्सव को हम लोग पूरी तरह से श्रद्धा पूर्वक मना रहे हैं यहां चेत्र नवरात्रि में अष्टमी की पूर्णाहुति में माता का विशाल भंडारा भी होता है । पुजारियों ने बताया कि मां की सेवा में उपयोग होने वाली पानी की पाइपलाइन को ट्रस्ट के मंत्री ने तोड़ डाला है जिससे मां की सेवा पूजा में हर रोज पानी की बहुत समस्याएं उठानी पड़ रही है ।
आवागमन के नहीं है पर्याप्त साधन
छोटी सादडी शहर से महज 3 किलोमीटर दूर महामाया भंवर माता के दरबार तक पहुंचने के लिए निजी बस साधन बहुत ही सीमित है । ग्रामीण परिवहन बस सेवा के लिए प्रशासन को जागरुक होने की आवश्यकता है ।
शहर से भंवर माता जाने वाली पक्की सड़क खस्ताहाल हो गई है । जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे दर्शनार्थी वाहनों पर उछल कूद करते माता के मंदिर तक पहुंचते हैं । केवड़ा की नाल एवं कुंड की ओर जाने वाली सीढ़ियां की मरम्मत एवं दोनों और रेलिंग की आवश्यकता है । केवड़ा की नाल के पास पर्याप्त पानी युक्त कुएं को लोहे की जाली से ढकने की आवश्यकता है । मंदिर परिसर एवं धर्मशाला में साफ-सफाई निरंतर होनी चाहिए जिससे श्रद्धालुओं को भोजन बनाने में कोई परेशानी नहीं हो ।
इनका कहनाः-
–देवस्थान उपायुक्त जतिन कुमार गांधी ने दूरभाष पर बताया कि मुझे ट्रस्ट नवरात्रि नहीं बनाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है मामले की जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी ।
-उधर भंवरमाता प्रमुख गादीपति पुजारी अरविंद औदिच्य ने बताया कि ट्रस्ट अपने उद्देश्यों से पूर्णरूपेण भटक चुका है । ट्रस्ट मां के सेवा कार्यों में ब्राह्मण पुजारियों का सहयोग करें नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बखूबी ख्याल रखा जाएगा ।
– इस बारे में कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया की भंवर माता में आने वाले मां के भक्तों की पूर्ण व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए । ट्रस्ट अगर ऐसा नहीं कर रहा है तो छोटी सादड़ी की जनता को आगे आना होगा ।
– इस बारे में ट्रस्टी कैलाश इंदौरा से मोबाइल फोन पर बात करने पर पता लगाया पता लगा कि ट्रस्ट का मंत्री अपनी हठधर्मिता के कारण हर किसी को ट्रस्ट से बाहर कर देता है और पुजारियों से झगड़ा करने पर उतारू रहता है उसका व्यक्तिगत झगड़ा वह ट्रस्ट के अंदर ला करके रखता है । साथ ही वह हिटलरशाही दिखाकर की भंवर माता विकास ट्रस्ट के द्वारा दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्था नहीं की जाती है और अगर कोई श्रद्धालु वहां पर कुछ भी पवित्र कार्य करना चाहता है तो ट्रस्ट के मंत्री उसके खिलाफ मामला दर्ज कराते हैं ।
– इस संबंध में यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी ने बताया कि भंवर माता में विकास में कमी नहीं आने दूंगा छोटी सादड़ी आने पर बात करूंगा ।