You are here
Home > देश > ‘बाहुबली 2’ की ऐतिहासिक ओपनिंग, 95 फीसद भरे शो

‘बाहुबली 2’ की ऐतिहासिक ओपनिंग, 95 फीसद भरे शो

बाहुबली: द कनक्लूजन’ ने भारत में जो ओपनिंग हासिल की है वो शायद किसी फिल्म ने नहीं देखी है। हालात यह हैं कि हर शहर में हर शो लगभग फुल चला है। क्या सिंगल सिनेमा और क्या मल्टीप्लेक्स … इस फिल्म ने भीड़ के मामले मे सभी को बराबरी पर ला खड़ा किया। पहले दिन इस फिल्म को हर शो में 95 फीसद आॅक्यूपेंसी मिलना तय है।

भारत में इस फिल्म को 6500 स्क्रीन्स पर जगह मिली है। इस लिहाज से बड़ी रकम इसे हासिल होगी। हिंदी संस्करण को ही 30 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद जानकार जता रहे हैं। दक्षिण भारत में 650 परदों पर इसे रिलीज किया गया है। बताया जा रहा है कि वहां भी आज तक किसी फिल्म को इससे बड़ी ओपनिंग नहीं मिली है। तमाम भारत में रिलीज हुए सभी भाषाई संस्करणों की कमाई कुल मिलाकर 55 करोड़ से ज्यादा होना चाहिए।

जहां तक फिल्म की बात है, अच्छे रिव्यूज इसे मिल रहे हैं। यानी लंबे समय तक माहौल बना रहने वाला है। आने वाला वक्त वो कमाई देख सकता है जो किसी भी भारतीय फिल्म के नसीब में अभी तक नहीं आई है।

बता दें कि शुक्रवार को भारत सहित दुनियाभर में लगभग 9000 स्क्रीन्स पर यह रिलीज हुई है। अमेरिका से ही लगभग 19 करोड़ रुपए इसे एडवांस बुकिंग के रूप में मिले। सूत्रों का कहना है कि आज तक अमेरिका में किसी भी भाषा की भारतीय फिल्म को एेसी एडवांस बुकिंग नहीं मिली है। अमेरिका में यह 1100 स्क्रीन पर लगी है। बाकि देशों में यह 1400 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है।

यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में लगी है। एसएस राजमौली की इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, प्रभास, रमैया कृष्णन, सत्यराज और तमन्ना भाटिया ने खास रोल निभाए हैं।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top