
मंदसौर, 04 जनवरी। मंदसौर जिले में “स्वच्छता एवं श्रमदान” के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी की जा रही है जिससे उन चित्रों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रेषित किया जा रहा है ।

जिला युवा अधिकारी श्रीमती दीप माला के निर्देशन में स्वच्छता एवं श्रमदान के विभिन्न आयामों का क्रियान्वयन मंदसौर, भानपुरा, गरोठ, सीतामउ एवं मल्हारगढ़ विकासखण्ड में किया जाना है जिसमें वॉल पेंटिंग के साथ अन्य कार्य भी होना है। इस वॉल पेंटिंग के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदीप डोडीया, शुभम रेटूदिया, नरेन्द्र भाटी, ऋषभ सुखवाल एवं ऋषभ चौहान आदि उपस्थित थे ।