You are here
Home > राज्य और शहर > अवैध एक किलो अफीम ले जाता युवक धराया

अवैध एक किलो अफीम ले जाता युवक धराया

जहखुरानी करने वाले 3 आरोपी जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में

गरोठ । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर जितेन्द्रसिंह पंवार आज मंदसौर जिले के रेल्वे स्टेशन शामगढ़ स्थित जीआरपी थाना पहुँचे । पंवार पूर्व में एसटीएफ व सुसनेर एसडीओपी रह चुके है ।

विगत सोमवार को शामगढ़ जीआरपी पुलिस ने एक व्यक्ति को मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़ा , मिडिया को आज जानकारी देते हुए डीएसपी रेल इंदौर ने बताया की विनोद गोयल पिता प्रेमचंद्र निवासी जलालवी वाल थाना जलालवी वाल तहसील रायकोट जिला लुधियाना को 1 किलो अफीम के साथ प्लेटफार्म नं 2 पर सुबह इंटरसिटी से सुबह 7 बजे पकड़ा है जो कोटा की और जाना चाह रहा था।
पहले वह रात्रि में होटल राजा पेलेस में रुका और सुबह यात्री प्रतीक्षालय से प्लेटफार्म नम्बर 2 पर आया तब पुलिस ने प्लेटफार्म नम्बर 2 से उसे गिरफ्त में लेकर जांच की तो इसके पास जनरल टिकट कोटा स्टेशन का मिला व 1 किलो अफीम पाई गई ।

जीआरपी थाना निरीक्षक एमएस मंडलोई के साथ नागदा रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह भदौरीया, शामगढ जीआरपी थाना सहायक उपनिरीक्षक सुरजसिंह चौहान, रामवरण कुशवाह, आरक्षक विनोद, देवेंद्र पटेर, सुंदरसिंह की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया व न्यायालय में आरोपी विनोद गोयल को सोमवार को पेश कीया गया व 3 अप्रैल तक रिमांड में लिया गया है ।

वही वर्ष 2016 में जहरखुरानी करने वाले एक आरोपी के साथ ही 2 अन्य साथी आरोपी को रेलवे इंदौर पुलिस ने पहाडगंज दिल्ली से पकड़ा है, नरेश उर्फ हड्डी पिता तोताराम जाटव मुख्य आरोपी व साथी ललित पिता चेतनसिंह बडगुर्जर करावल नगर दिल्ली व सत्यम पिता बनवारीलाल ठाकुर निवासी पहाडगंज दिल्ली को पकड़ा है । आरोपी नरेश ने वर्ष 2016 जुलाई में मंदसौर इंजीनीयरींग कालेज के छात्र देवेश फरकाडे को नागदा में बिस्कीट खिलाया व मोबाईल व पैसे लेकर फरार हो गए थे । गत की कोठी एक्सप्रेस में बिलासपुर से शामगढ के लिये यात्रा कर रहे देवेश को सवाई माधोपुर में होश आने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया था । मोबाईल को ट्रैस किए जाते रहने पर यह मामला सुलझ पाया है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top