You are here
Home > राजस्थान > अरनोद पटवार संघ ने दिया धरना

अरनोद पटवार संघ ने दिया धरना

मांगे नही माने जाने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना

मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़

राजस्व सेवा परिषद के मांग पत्र  पर कार्यवाही नहीं होने के विरोध स्वरुप दिनांक 14 जून से अरनोद तहसील के नायाब तहसीलदार और पटवारी कानुनगो अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया ।

पटवार संघ के जिला उपाध्यक्ष निलेश बेरागी ने बताया की अरनोद पटवार संघ ने 12 जून को जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया था जिसमे मांगे नही माने जाने पर सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार, गिरदावर, पटवारीयो ने सामूहिक अवकाश पर जाने की बात कही थी।

ज्ञापन में बताया कि 8.5.2017 को राजस्व सेवा परिषद के साथ हुई वार्ता में सभी मागो को स्वीकार  करते हुए आगामी 15 दिन में  आदेश जारी करने का समझौता हुआ था लेकिन राज्य सरकार की  उदासीनता के कारण आज तक एक माह से अधिक समय हो जाने के बावजूद भी किसी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई नही होने से नाराज सभी पटवारी, गिरदावर, नायब तहसील दार और तहसीलदार  दिनांक 14.6.2017 से मांगो के अनुरुप आदेश जारी होने तक सामूहिक अवकाश लेकर तहसील परिसर में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा । धरना प्रदर्शन में करने में नायब तहसीलदार नानालाल मेघवाल, गिरदावर गोपाललाल डोम, रामलाल मीना, हरिनारायण जोशी,  पटवारी निलेश बैरागी, रेहाना सैयद, राधेश्याम मीणा, शुभकरण मीणा, मदनसिंह मोहिल, पदमा बारिवाल, राधा भानेकर, आशाराम मीणा, कामेरी मीणा, बालचंद माली, लच्छीराम मीणा, ईश्वर मीणा एवं समस्त ग्राम प्रतिहारी उपस्थित थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top