You are here
Home > देश > जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के कैंप में आतंकी हमला, तीन शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के कैंप में आतंकी हमला, तीन शहीद

कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमला हुआ है जिसमें कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हुए हैं जबकि दो आतंकी मार गिराए गए हैं। जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे चौकीबल पंजगाम(कुपवाड़ा) में गुरुवार को आत्मघाती आतंकियो के हमले को नाकाम बनाते हुए एक कैप्टन समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए। फिलहाल, मुठभेड़ जारी है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह चार बजे के करीब स्वचालित हथियारों से लैस आत्मघाती आतंकियों ने जिनकी संख्या दो से चार बताई जाती है, सेना की 310 जीआर रेजिमेंट के शीविर पर हमला किया। आतंकी सेना की वर्दी में थे और उस समय जवानों का एक दल नियमित गश्त के लिए शीविर से बाहर जाने वाला था और रात को गश्त के लिए बाहर गए दल ने भीतर आना था।

आतंकियों को संतरी ने पहले फौजी ही समझा। नजदीक आने पर वह उनके इरादे भांप गया। लेकिन तब तक देर हो गई थी। आतंकियों ने ग्रेनेड दागते हुए और स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरु कर दी। इसके साथ ही वह शीविर में दाखिल होने में कामयाब हो गए। शीविर में आतंकियों के घुसते ही वहां मौजूद जवानों और अधिकारियों ने भी अपनी पोजीशन ले जवाबी कार्रवाइ्र शुरू की।

एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान सुबह छह बजे तक आतंकियों को मार गिराने के अभियान में शहीद हो गए। शहीद कैप्टन का नाम आरुष है। शहीद सूबेदार का नाम भूप सिंह हैं। शहीद जवान का नाम अभी पता नहीं चल पाया है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top