You are here
Home > राज्य और शहर > अर्बिना शेख का किया राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सम्मान

अर्बिना शेख का किया राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सम्मान

मंदसौर । शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति डॉ.प्रणव मुखर्जी द्वारा मंदसौर जिला चिकित्सालय में कार्यरत नर्स अर्बिना शेख को नर्सेज-डे पर फ्लोरैंस अवार्ड क् से सम्मानित किया गया ।  यहां यह उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नाइटिंगेल फ्लोरेंस का जन्म दिन था, नाईटिंगले फ्लोरेंस वह लेडी ने थी जिसने नर्स की ट्रेनिंग प्रारंभ की थी ।

श्रीमति अर्बिना शेख ने अपना पूरा जीवन चिकित्सालय में मरीजों की सेवा करते हुए समर्पित किया है। जिसको देखते हुए उन्हें माननीय राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति निवास पर सम्मानित किया है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top