
मंदसौर संदेश/डग
(जितेन्द्र पंवार)
सावन मास के दूसरे सोमवार को प्राचीन कायावर्णेश्वर महादेव मन्दिर क्यासरा में परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।
सावन मास में आने वाले प्रत्येक सोमवार को यहां भगवान कायावर्णेश्वर महादेव की 6 किलोमीटर की परिक्रमा यात्रा का आयोजन होता है तथा हजारों श्रद्धालु इसमें भाग लेते है परिक्रमा यात्रा में भगवान शिव के चांदी के मुखोटे को ट्राली में झांकी बनाकर सजाया जाता है तथा परिक्रमा मार्ग पर चल समारोह निकाला जाता है ।
चल समारोह छत्रसाल तथा बेरिसाल नामक ॐ आकृति में बने पर्वत को पार कर परिक्रमा मार्ग से होता हुआ वापिस कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुआ । इस दौरान उपखंड अधिकारी चंदन दुबे, नायब तहसीलदार शकूर अहमद, जिला महामंत्री दिनेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष हड़मतसिंह सोलंकी, डग मण्डल अध्यक्ष गोविंदसिंह परिहार, चौमहला मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, सूर्यप्रकाश शर्मा, भगवान सिंह, सुनील नाहर, मनीष मिश्रा, गंगधार सरपंच राजेश नीमा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान कायावर्णेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर परिक्रमा का लाभ लिया । परिक्रमा में महिलाएं तथा पुरुषों ने भजन कीर्तन के साथ भोलेनाथ के जयकारे लगाते पैदल परिक्रमा यात्रा कर धर्म का लाभ लिया ।
परिक्रमा मार्ग में हुआ सुधार
परिक्रमा मार्ग की दुर्दशा को लेकर समाचार पत्रों में इसका उल्लेख होने के बाद पहाड़ी से नीचे उतरने वाले मार्ग को तो सुधार दिया है मगर उससे आगे जाने पर मार्ग में कही पत्थर तो कही कीचड़ होने से नंगे पैर चल रहे श्रद्धालुओ को खासी दिक्कत रही ।
परिक्रमा यात्रा कर रहे श्रद्धालुओ का कहना हे कि इस पूरे परिक्रमा मार्ग में जहाँ ज्यादा समस्या है यदि सफाई करवा दी जाए तो नंगे पैर चल रहे श्रद्धालुओ को राहत मिल जाए।