
ध्यान योगी महर्षी उत्तम स्वामी के साथ होंगे संयुक्त प्रवचन
प्रतापगढ़ । श्रमण संघ के चतुर्थ पट्टधर आचार्य 1008 शिवमुनिजी महाराज का आज अपने शिष्यों के साथ भव्य मंगल प्रवेश होगा । आचार्य अपने संघ के साथ भट्टारक यशकिर्ती विध्यालय पहुंचेंगे जहाँ पर ध्यान योगी महर्षी उŸाम स्वामी जी के साथ ज्ञान ,ध्यान और जैन दर्शन पर संयुक्त प्रवचन होंगे ें
कार्यक्रम के मीडिया संयोजक संजय जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की आचार्य सम्राट मध्य प्रदेश के नीमच से छह मई को पैदल विहार करते हुए बुधवार को निकटवर्ती गाँव भुवासिया पहुंचे है जहाँ से आज गुरूवार सुबह विहार कर प्रतापगढ़ पहुंचेंगे ,अखिल भारतीय वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की और से आचार्य संघ की नीमच नाके पर भव्य अगवानी की जायेगी इसके बाद अभय उद्योग परिसर से शोभायात्रा के रूप में आचार्य सम्राट ससंघ नगर प्रवेश करेंगे इसके लिए शहर ओ तोरण द्वारों से सजाया गया है ,शोभायात्रा सुबह आठ बजे शुरू होगी जो गोपाल गंज ,लौहार गली ,सदर बाजार होते हुए भट्टारक यशकिर्ती विद्यालय पहुंचेगी जहाँ पर धर्म सभा का आयोजन होगा इसके लिए भट्टारक यशकिर्ती विद्यालय परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है यहाँ पर संयुक्त प्रवचन के लिए विशाल मंच बनाया गया है ।
आचार्य संघ की अगवानी के लिए आज जैन श्रावको का दल विशाल हडपावत के नेतृत्व में रठांजना पहुंचा, यहाँ पर दल में शामिल निशांत समन्द्रिया, वैभव हडावत, धनपाल लसोड, उज्जवल मोगरा, निखील तडवेचा, श्याम मेहता, शरद तडवेचा सहीत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आचार्य श्री से विहार की सुख साता पूछते हुए आशीर्वाद लिया ।
पहली बार प्रतापगढ़ आ रहे आचार्य सम्राट बारह मई की सुबह इसी परिसर में दिगम्बर जैनाचार्य सुनील सागरजी के साथ मंच साझा कर प्रवचन देंगे कार्यक्रम में सकल जैन समाज के लोगो को आमंत्रीत किया गया है इसी दिन प्रवचन समाप्ति के पÜचात ध्यान शिविर का आयोजन रखा गया है ,एक दिवसीय ध्यान शिविर में सैकड़ों श्रावक, श्राविकाएं भाग लेंगे ।