
मंदसौर। आज दिन में करीब 2 बजे रेवास देवड़ा रोड पर स्थित एमआईटी चौरहै पर फिर दुर्घटना घटित हो गई। जिसमे 4 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार किसान मांगूसिंह पिता कचरू सिंह 70 वर्ष, बालाराम पिता पन्नालाल 45 वर्ष, गोकुल पिता उम्माजी 32 वर्ष एवं विक्रम सिंह पिता करण सिंह 25 वर्ष सभी निवासी पिपलियानाथ उज्जैन अपनी लहसुन उज्जैन से मन्दसौर मंडी बेचने आ रहे थे । लेकिन वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पिकअप रोड के गलत तरफ आते हुए सामने से आते हुए ट्रक में जा घुसी व पल्टी खा गई । टक्कर लगते ही ट्रक क्रमांक आरजे 21 जीबी 8692 का चालक एवं क्लीनर ट्रक छोड़ भाग खड़े हुए। एक्सीडेंट की सूचना नज़दीक लोगो को लगते ही 108 को सूचना दी गई जिसके बाद 108 ने मौके पर पहुंचकर घायलो को जिला चिकित्सालय पहुचाया । किंतु वही सूत्रों की माने तो पहली बार डॉयल 100 को संपर्क करने के बाद भी वह काफी देर तक घटना स्थल नही पहुची एवं दूसरी बार संपर्क करने पर भी 15 से 20 मिनिट से घटना स्थल पहुची। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त तक चालक की तलाश शुरू की है।