You are here
Home > राज्य और शहर > पात्र हितग्राहियों को मिले त्वरित आवास-कलेक्टर श्री श्रीवास्तव

पात्र हितग्राहियों को मिले त्वरित आवास-कलेक्टर श्री श्रीवास्तव

मानपुरा एवं बिलांत्री का कलेक्टर ने किया दौरा

मंदसौर संदेश/मंदसौर

कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आज बिलांत्री एवं मानपुरा गांव का दौरा किया। वहां पर पीएम आवास जिनका कार्य वर्तमान में चल रहा है, का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन आवासों के कार्य रूके पड़े है। उससे संबंधित सरपंच, सहायक सचिव से जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की कि गांव के पात्र हितग्राहियों को अभी तक पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है। इस पर कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देश दिये कि ग्राम के आवासहीन लोगों की सूची  तैयार कर पात्रता के आधार हितग्राहियों को आवास प्रदान कराया जाये ।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्य क्षेत्र के सभी प्रकरणों का समय में निराकृत करें और कोई भी प्रकरण लंबित न हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2017 के पूर्व नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। इसके बाद उक्त प्रकरण लंबित पाये जाने पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही की जावेगी।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से स्वच्छ भारत अभियान के तहत निमार्णाधीन शौचालयों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शौचालय नहीं बने है, उन गांवों के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी एवं  आशा कार्यकर्ता प्रातःकालीन अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए जागरूक करें। कलेक्टर ने उपस्थितजनों को समझाईश देते हुए कहा कि भारत जैसे देश में डायरिया की वजह से प्रतिदिन 1000 बच्चों की मृत्यु हो जाती है। डायरिया के लिए जिम्मेदार स्वच्छता का न होना है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर 2017 को जिले के सभी ग्रामों को अभियान के तहत ओडीएफ घोषित कराना है। इस कार्य में जिले के सभी वगों के लोग तन-मन से जुड़ जाए और इस ऐतिहासिक कार्य में सहभागी बनें।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने ग्राम बिलांत्री में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि गांव के पात्र इच्छुक हितग्राही को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सीनेटरी आदि दुकान खोलने के लिए ऋण लेना चाहे तो प्रशासन उसकी मदद करेगी। स्वरोजगार के इच्छुक ग्राम कें राजेन्द्र पिता रामसिंह एवं मुकेश पिता शिवराम सेन ने योजना के तहत कलेक्टर को अपने नाम लिखवाएं।

कलेक्टर ने ग्राम मानपुरा एवं बिलांत्री में स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल तथा आंगनवाड़ियों में बच्चों की उपस्थित कम थी। उपस्थित कम होने पर कलेक्टर ने स्कूल अध्यापकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कारण पूछे। उन्होंने निर्देश दिये कि शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। गुणवŸायुक्त पढ़ाई पर ध्यान देवे। बच्चों को रूचि के अनुसार शिक्षा प्राप्त कराई जाये तथा उनके अभिभावकों को भी इसके लिये परामर्श दी जाये। हाईस्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिये कि स्कूल में बच्चों के लिए ऐसी पुस्तकों की व्यवस्था की जाये, जिसका अध्ययन कर वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए दिशा निर्धारित कर सके।
ग्राम मानपुरा स्कूल प्रांगण में कलेक्टर एवं बच्चों द्वारा पोधारोपण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा टेलीफोन अटेण्ड नहीं किया जाता है तथा विद्युत समस्याओं का समाधान भी समय पर नहीं किया जाता। कलेक्टर ने विभाग के मैदानी कर्मियों को ग्रामीणों के टेलीफोन उठाने तथा वे जो भी जानकारी पूछे उसकी सही जानकारी दी जाये। कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके कुएं की मोटर जो कि तीन हार्सपावर का कनेःशन था, उसे जांच टीम ने कहीं चार तो कहीं आठ हार्सपावर का बता दिया और बिल उनकी रिपोर्ट के अनुसार बढ़ कर आ रहा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों के नाम नोट कर अपने स्तर पर मंदसौर आईटीआई टीम से मोटर कनेक्शन के पुनः जांच कराने का आश्वासन दिया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top