
सुरों से सजे माहौल में निवर्तमान एडीएम अनुराग भार्गव का भावभीना अभिनंदन
प्रतापगढ़ । भावविभोर कर देने वाले गीत-संगीत से सजी रविवार की सुरमयी संध्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थानांतरित होकर जा रहे अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव का भावभीना अभिनंदन किया। जिला कलःटर नेहा गिरि, एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव, एसीईओ रामेश्वर मीणा सहित बड़ी संख्या में मौज्ूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भार्गव का सम्मान किया और उनके बेहतर कार्यों को याद करते हुए उन्हें एक व्यवहार कुशल व्यक्ति एवं कुशल प्रशासक बताया।
जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने इस मौके पर कहा कि राजकीय सेवा में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है और लोग आते-जाते रहते हैं लेकिन नौकरी को सेवा का माध्यम मानकर समर्पण, संवेदनशीलता व सकारात्मक ॰ष्टिकोण के साथ बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति हमेशा स्मरण किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भार्गव ने विभिन्न अवसरों पर अपनी कर्तव्य निष्ठा और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए स्वयं को एक बेहतर अधिकारी साबित किया। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ को आमतौर पर एक पिछड़ा जिला माना जाता है लेकिन सरकारी योजनाओं में जिले की स्थिति बहुत से बेहतर संसाधनों वाले बड़े जिलों से भी अच्छी रहती है। भार्गव ने जो भी टास्क अपने हाथ में लिया, उसे पूरी निष्ठा के साथ काम करते हुए पूर्णता तक पहुंचाया। जिले के नवाचारों का जिक्र करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पूरी टीम के रोसे पर ही कोई काम शुरू किया जाता है और टीमवर्क से ही कोई मिशन सफल होता है। वर्तमान समय आउटपुट ओरिएंटेड सिस्टम का है, इसमें आप बेहतर परिणाम देकर ही टिके रह सकते हैं।
एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव ने कहा कि भार्गव ने सदैव अपने प्रशासनिक दायित्वों को बेहतरी के साथ निभाया और अधीनस्थों को भी काम के लिए एक बेहतर माहौल प्रदान किया। एसीईओ रामेश्वर लाल मीणा ने भार्गव की कार्य कुशलता और साथी अधिकारियों से बेहतर व्यवहार की सराहना की। अरनोद एसडीएम दीपेंद्र सिंह, पीपलखूंट एसडीएम अभिषेक गोयल, तहसीलदार रामचंद्र खटीक, भीमसिंह, प्रभुदयाल व्यास, कार्यालय अधीक्षक भोपाल सिंह ने भी विचार व्यक्त करते हुए भार्गव को एक बेहतरीन प्रशासनिक अधिकारी बताया और उनकी सरलता, सहजता व मैत्रीपूर्ण व्यवहार की सराहना की ।
निवर्तमान एडीएम अनुराग भार्गव ने अपने प्रत्युŸार में कहा कि प्रतापगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपना बेहतरीन करने का प्रयास किया। यहां के सभी लोगों को सहयोग और प्रेम उन्हें मिला, इससे वे अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन कर पाए। अपने उच्च व अधीनस्थ अधिकारियों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। यहां लोगों ने जो स्नेह दिया, उसे वे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।
समारोह के दौरान ललित विश्नावत ने विभिन्न फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियांं से समां बांध दिया। उन्होंने ‘फिर छिड़ी रात बात फूलों की’, ‘अहसान तेरा होगा मुझ पर’, ‘जिस राह को तुमने चुना’ गीतों की प्रस्तुतियां देकर भावविभोर कर दिया। विशाल गांधी ने ‘मंजिले अपनी जगह और रास्ते अपनी जगह’ की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रतापगढ बीडीओ अनिल पहाड़िया, उद्योग महाप्रबंधक हितेश जोशी, इंडियन बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन के नेशनल जज अरविंद सिंह राव, पीआरओ कुमार अजय, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र द्विवेदी, कैलाश जोशी, सीएमएचओ डॉ ओपी बैरवा, एडीईओ शांति लाल शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी गजेंद्र डागरिया, हेमेंद्र मीणा, ममता श्रोत्रिय, मनीष कुमार वर्मा, एएलडीएम सुधीर सिंह, हरीश चौधरी, सुरेश मीणा (टील्लू), योगेंद्र, मनीष शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।