You are here
Home > व्यापार > 737 रुपए की हुई बिना सब्सिडी वाली गैस सिलेंडर, 86 रुपए बढ़ी कीमत

737 रुपए की हुई बिना सब्सिडी वाली गैस सिलेंडर, 86 रुपए बढ़ी कीमत

नई दिल्ली। रसोई गैस के गैर रियायती सिलेंडर की कीमत में 86 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने कच्चे तेल अंतरराष्ट्रीय मूल्य में तेजी के बाद यह कदम उठाया है। उपभोक्ताओं को 14.2 किलो का गैर रियायती सिलेंडर अब 737.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 651.50 रुपए थी।

गैर रियायती सिलेंडर उन्हें खरीदना होता है जिन्होंने सब्सिडी छोड़ दी है या फिर 12 रियायती सिलेंडर का सालाना कोटा इस्तेमाल कर चुके हैं। आम उपभोक्ताओं को भी बढ़ी कीमत अदा करनी होगी, हालांकि उन्हें वापस ज्यादा सब्सिडी बैंक खाते में मिल जाएगी और उनके लिए बढ़ोतरी बेअसर हो जाएगी।

इससे पहले एक फरवरी को सिलेंडर की कीमत 66.5 रुपए बढ़ाई गई थी। बुधवार को हुई बढ़ोतरी अब तक की सबसे बड़ी बताई जा रही है। पिछले साल अक्टूबर से लगातार सिलेंडर की कीमत बढ़ रही है।

सितंबर में दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत सिर्फ 466.50 रुपए थी। तब से इसकी कीमत 58 फीसद यानी छह बार में 271 रुपए बढ़ाई जा चुकी है।

– See more at: http://naidunia.jagran.com/business/trade-nonsubsidised-lpg-cylinder-price-goes-up-by-rs86-1028904#sthash.yMPf2Cd5.dpuf

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top