
2 युवक गिरफ्तार, मोटरसायकिल जप्त
प्रतापगढ़ । जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत् छोटीसादडी पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दूसरे दिन रविवार को भी 7 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपअधिक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि रविवार को छभ् 113 पर फंटे पर नाकेबंदी की जा रही थी । इस दौरान बरेखन फंटे की ओर से एक मोटरसाइकिल आती नजर आई। पुलिस ने मोटरसाइकिल को रुकवाने का प्रयास किया । लेकिन मोटरसाइकिल चालक तेज गति से निंबाहेड़ा की ओर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार दोनों युवकों दबोच लिया और दोनों युवकों से अपने नाम व पते पूछे एक ने अपना नाम विनोद पुत्र बाबूलाल धोबी व गोटू पुत्र राजमल तेली निवासी छोटीसादड़ी बताया। पुलिस ने मोटरसाइकिल के बीच में रखे टाट के बोरे की तलाशी ली तो उसमें अवैध डोडे पड़े नजर आए। पुलिस ने बोरो को अपने कब्जे में ले लिया और मोके पर तौल किया तो उसमें 7 किलो 200 ग्राम वजन निकला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों से यह पूछताछ भी कर रही है कि वे यह डोडे कहां से लाए थे और कहां देने जा रहे थे । कार्यवाही के दौरान द्वितीय थाना अधिकारी शंभूलाल दमामी, कांस्टेबल मुकेश चौधरी, रमेश चौधरी, प्रकाश आचार्य, राजूसिंह सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था ।