
मंदसौर। 65 वी शालेय राज्य स्तरीय 14 वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता दमोह (पथरिया) में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में मंदसौर जिले के 3 बालक व 3 बालिका का चयन हुआ जिसमें मिनी बालिका वर्ग में रंजना कैथवास, खुशी ग्वाला, चंचल साल्वी व मिनी बालक वर्ग में अल्फेज, अनिल बैरागी, कुनाल राठौर शामिल है जो दिनांक 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दमोह (पथरिया) में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर मंदसौर जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक पाटीदार, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंदसौर के जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन मंदसौर के सचिव त्रिभुवन कविश्वर, जिला वालीबॉल एसोसिएशन मंदसौर के कोच अभिषेक सेठिया व जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सदस्य विनय दुबेला शेर मोहम्मद खान, रउफ खान, पंकज मालवीय, शैलेंद्र मसीह, जितेंद्र कनोजिया ने शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन मंदसौर के सचिव त्रिभुवन कवीश्वर ने दी ।