
मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़
अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी थाना रठांजना व टीम द्वारा दिनांक 15.06.2017 को गश्त के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर गांव सिद्धपुरा में एक सिंंदग्ध वाहन को बरामद किया। सिद्धपुरा आबादी में स्थित लबाना मौहल्ला के कच्चे रास्ते पर पिकअप नम्बर आरजे 14 जीजी 3519 खड़ी थी पीछे लोहे की बंद बॉडी में ताला लगा हो संदिग्ध वाहन लगा। उक्त संदिग्ध वाहन की सूचना पर नियमानुसार तलाशी की कार्यवाही की गई जिसमें से अवैध 5 क्विंटल 71 किलो किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया। अज्ञात चालक के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर वाहन मालिक व डोडाचूरा परिवहन करने वालों का पता किया जा रहा है ।