You are here
Home > राज्य और शहर > 5 घंटे के अंतराल में पूरा हुआ अण्डरब्रिज का निर्माण कार्य

5 घंटे के अंतराल में पूरा हुआ अण्डरब्रिज का निर्माण कार्य

2 क्रेन, 3 पोकलेन, 1 जेसीबी मशीन, 100 लोग व अन्य मशीनरी की सहायता से पूरा हुआ कार्य

मंदसौर । मंदसौर शहर के समीप पिपलियामंडी से 3 किलोमीटर थड़ोद के निकट रेलवे समपार 142 पर रेलवे विाग द्वारा अंडरब्रिज निर्माण का कार्य किया गया। इस दौरान रेलवे आवागमन करीब 5 घंटे प्रभावित हुआ। इस दौरान ठेकेदार को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक मिला था और रेलवे के एडीएमआर राजीव गुप्ता की निगरानी में ठेकेदारो और मजदूरो सहित करीब 100 से ज्यादा लोगो के सहयोग से अंडरब्रिज निर्माण पूरा किया गया।इस अंडरब्रिज के निर्माण से करीब 20 गाव लाभावन्तित हुए है जिसपर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है ।
पिपलियामंडी से मन्दसौर की और रेलवे ट्रैक पर स्थित रेलवे समपार क्र 142 पर गुरूवार को अंडरब्रिज बनकर तैयार हो गया। अंडरब्रिज के निर्माण के दौरान कई ट्रेन प्रभावित हुई मगर पहले से ही प्रस्तावित होने के कारण कुछ ट्रेनों को गुजार दिया गया था । दोपहर 3 बजकर 10 मिनिट से लेकर 8 बजकर 40 मिनिट के समय के लिए मिले मेगा ब्लॉक में ठेकेदार सहित करीब 100 लोगो की टीम ने दो क्रेन 3 पोकलेन 1 जेसीबी मशीन और अन्य वाहनों और मशीनरी की मदद से फ़िलहाल 4 सीमेंट के ब्लॉक लगाकर अंडरब्रिज निर्माण किया शाम 7 बजे तक तो गड्डा खुदाई और समतल का कार्य चलता रहा उसके बाद करीब 7.30 बजे पहला सीमेंट ब्लाक स्थापित किया और देखते 8 बजकर 50 मिनिट तक चार सीमेंट ब्लॉक स्थापित कर रेलवे ट्रैक को सुचारू किया। रेलवे समपार 142 पर अंडरब्रिज निर्माण से थड़ोद, उजागरिया, बाबूखेड़ा, ढिकनिया, काचरिया, उजागरिया, चावली, लुनाहेडा, लसुडिया सहित करीब 20 गांव के ग्रामीण सीधे महू नीमच-राजमार्ग से जुड़े है और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन व मालगाड़ी आवागमन के दौरान फाटक बंद रहने की परेशानी से निजात मिली है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top