
मंदसौर । जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर संगिनी फोरम की एक दिवसीय धार्मिक व पर्यटन यात्रा पर ग्रुप का 45 सदस्यीय दल आज नई आबादी स्थित सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ मंदिर के सामने से रवाना हुआ। इस यात्रा में जेएसजी संगिनी फोरम की महिला सदस्य प्रतापगढ के शखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर त्रिपुरा सुन्दरी माता मंदिर बासवाडा, माही डेम बासवाडा का भ्रमण करेगी।
इस यात्रा दल को ग्रेटर संयोजक व ओसवाल लोढे साथ समाज अध्यक्ष विमल पामेचा, जेएसजी इन्टरनेशनल फडारेशन कमेटी चेयरमेन संजय लोढा, प्रमेन्द्र चौरडिया, रिजन पी आर ओ कमलेश कटारिया, कन्वीनर महेन्द्र जेन मेडिकल, कांतिलाल संघवी के मुख्य आतिथ्य में रवाना किया गया। इस अवसर पर मुकेश धीग काका, प्रवीण संघवी, रितेश गर्ग, अनिल नाहर, अरूण पामेचा,आशीष तरवेचा, अनिल जैन, अनिल छिगावत, गुणवानसिंह कोठारी, प्रदीप पहाडिया, ओमप्रकाश जैन भी उपस्थित थे। इन सभी ने अतिथियों व यात्रा दल की सदस्याओं का माला पहनाकर स्वागत किया।
जेएसजी मंदसोर ग्रेटर संगिनी फोरम अध्यक्ष लक्षिता कमलेश कटारिया, पूर्व अध्यक्ष संजुला धींग, श्रीमति कोठारी, सचिव मंजु अनिल छिंगावत, उपाध्यक्ष भारती जैन, सहसचिव मोनिका कोठारी, प्रवक्ता खुशबु गर्ग, संचालक मण्डल सदस्य टीना खिन्दावत, जयोति चौरडिया, उषा पाटनी, कल्पना जैन, सीमा मारू, अर्पिता रांका, लता कटारिया, कुसुम पोरवाल, रोहिता नाहर ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा यात्रा दल में सहभगीता की।