You are here
Home > देश > श‍िमला में बस टोंस नदी में गिरी, 44 की मौत

श‍िमला में बस टोंस नदी में गिरी, 44 की मौत

श‍िमला। ह‍िमाचल प्रदेश के श‍िमला के चौपाल उपमंडल के नेरवा थाने के अंतर्गत एक निजी बस के टोंस नदी में समा जाने से 44 लोगों के मारे जाने की सूचना है। घटना बुधवार की सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।

उत्तराखंड राज्‍य की निजी बस विकास नगर से नेरवा आ रही थी क‍ि रास्‍ते में यह हादसा हो गया। शिलाई व रोहनाट के अलावा शिमला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जहां हादसा हुआ है, वह स्‍थान शि‍मला व स‍िरमौर ज‍िलों की सीमा के नजदीक है तथा यहां उत्तराखंड भी नजदीक है।

अभी तक पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार बस में कुल 56 यात्री सवार थे, जिसमें से 44 की घटनास्थल पर ही मौत की सूचना है। यह भी खबर आ रही है कि बस इतनी गहरी खाई में गिरी है, जहां किसी के भी बचने की गुंजाइश नहीं है। हादसा रोहनाट-चौपाल मार्ग पर गुम्मा के समीप हुआ है।

शिमला के एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने कहा कि 56 यात्रियों के बस में सवार होने की सूचना है, लेकिन पूरी स्थिति स्पष्ट होने मेंथोड़ा समय लगेगा। उधर सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा कि हालांकि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है, वह इलाका शिमला जिला में पड़ता है, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मौके की जानकारी लगातार जुटाई जा रही है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top