
मंदसौर संदेश/डग (झालावाड़)
(जितेन्द्र पंवार)
राज्य सरकार के आदेश की पालना में आबकारी विभाग ने 3 दिन के अभियान में 112 किसानों का 38 गांव से 44 क्विंटल 37 किलो डोडा चूरा 2 दिन में अफीम पट्टाधारकों से जब्त कर जलाकर नष्ट किया ।
आबकारी निरीक्षक समंदर सिंह भाटी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक क्षेत्र के 38 गांवों के 112 अफीम पट्टा धारक किसानों का डोडाचूरा जब्त कर जलाकर नष्ट किया जाएगा ।
सोमवार को टीम ने क्षेत्र के बामन देवरिया, तलावली, किटिया, गुराड़िया देवड़ा, छायन, डोकरखेड़ी, सोमचड़ी, सिंदला, खेजडिया, मुंडला, छप्पीया, भड़का, रनायरा व कोलवा गांवों में डोडा चूरा जब्त किया । टीम में उपखंड अधिकारी चंदन दुबे, पुलिस उपाधीक्षक भंवर सिंह शेखावत, आबकारी निरीक्षक समंदर सिंह भाटी तथा शकील अहमद शामिल रहे ।