
मंदसौर । मंदसौर जिला मुख्यालय के समीप पिपलियामंडी में एक व्यापारी की दुकान से सोने के ज्वेलर्स से भरा पर्स चोरी हो गया, जिसमें करीब 4 लाख रुपए के जेवर थे, व्यापारी ने एक महिला पर चोरी की शंका जताई है। पुलिस जांच कर रही है।
पिपलिया में बालागुढ़ा मार्केट के पास स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स के संचालक मंदसौर अरुण पिता दलपतसिंह लोढ़ा ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर 12 से 1.30 बजे के बीच करीब 125 ग्राम तौले के सोने के जेवर से भरा पर्स चोरी हो गया। अरुण के अनुसार दोपहर में आई एक महिला पर उन्हें शंका है।
पुलिस में दिया आवेदन:
चौकी प्रभारी को मालूम नही-जानकारी के अनुसार अरुण ने चोरी की सूचना पिपलिया थाने पर दर्ज कराई। पुलिस थाने के अनुसार चोरी का आवेदन आया है, लेकिन प्रकरण दर्ज नही हो पाया। इधर चौकी प्रभारी रीना इक्का का कहना है, थाने पर आवेदन आया होगा, मुझे पता नही क्या हुआ, मेरे पास आवेदन आएगा तो जांच करुंगी ।