You are here
Home > राज्य और शहर > मन्नत उतरवा कर लौट रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर पल्टी खाया: 3 महिलाओं की मौत, 23 घायल

मन्नत उतरवा कर लौट रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर पल्टी खाया: 3 महिलाओं की मौत, 23 घायल

Fallback Image

मंदसौर संदेश/मनासा

नीमच स्थित माँ आंत्रिमाता के दरबार मे मन्नत उतरवा कर लौट रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पल्टी खा गया, जिसमें 23 लोग घायल हो गए तो वही 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मंदसौर जिले के रहने वाले सभी लोग माता के दरबार मे मन्नत पूरी होने पर मन्नत उतरवाने गए थे । किंतु 1.30 बजे आंत्रिमाता घाटी पर चालक रमेश पिता कंवरलाल गुर्जर द्वारा चलाये जा रहे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 14 एए 8856 अनियंत्रित होकर पल्टी खा गया। जिसकी लापरवाही ने 3 लोगो की जाने ले ली । मामले ट्रेक्टर ने ट्रैफिक का नियम तोड़ते हुए भी ट्रेक्टर में सवारी भारी हुई थी । जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ा ।

शहरों से भी कई ट्रेक्टर चालक इस तरह से अवैध रूप से ट्रेक्टर में सवारियों भर कर निकल जाते है किंतु इन पर कोई ध्यान नही देता । जिससे इस प्रकार की बड़ी घटनाएं भी जन्म लेती है । फिलहाल पुलिस ने मामले में ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304 (ए) में प्रकरण पंजीबद्ध किया है ।

दुर्घटना में यह हुए घायल

गायत्रीबाई पति राहुल गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी चिकलिया, गीताबाई पति भोनिलाल गुर्जर उम्र 50 वर्ष निवासी भूखी, दीपक पिता जगदीश गुर्जर उम्र 15 वर्ष निवासी बोरखेड़ा, फूलचंद पिता बाबू गुर्जर उम्र 13 वर्ष निवासी झावल, अरुण पिता मुकेश कीर उम्र 13 वर्ष निवासी भूखी, पायल पिता कमल गुर्जर उम्र 12 वर्ष निवासी भूखी, सरजुबाई पति कनीराम गुर्जर उम्र 60 वर्ष निवासी भूखी, कारीबाई पति समरथ गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी सूर्याखेडा, भूली बाई पति भगतराम गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी चिरमोलिया, बजाबाई पति गोपाल गुर्जर उम्र 60 वर्ष निवासी भूखी, कृष्णा पिता शांतिलाल गुर्जर उम्र 16 वर्ष निवासी भूखी, देवूबाई पति उंकारलाल कीर उम्र 60 वर्ष निवासी भूखी, नर्मदाबाई पति रामचंद्र गुर्जर उम्र 60 वर्ष निवासी भूखी, देवकन्याबाई पति समरथ गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी बोरखेड़ा, पुष्पा पति बंशी गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी लालघाटी मन्दसौर, गोविंद पिता बाबूलाल गुर्जर उम्र 11 वर्ष निवासी भूखी, रुकमणबाई पति कनीराम गुर्जर उम्र 55 वर्ष निवासी भूखी, मनीष पिता बलवतसिंह गुर्जर उम्र 10 वर्ष निवासी झावल, फूलबाई पिता रामेश्वर गुर्जर उम्र 18 वर्ष निवासी भूखी, राजुबाई पति बापूलाल गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी भूखी, राजू पति बाबूलाल गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी ूखी एवं दो अन्य नीमच जिला निवासी लीलाबाई पति तेजराम गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी भादवा थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच, रेखा पति रमेश गुर्जर उम्र 23 वर्ष कड़ी थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच ।

मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम आंत्रीमाता में एक ट्रेक्टर – ट्राली पलटने से हुई दुर्घटना में मृतक 3 महिलाओं के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की घोषणा की गई है। साथ ही इस सडक दुर्घटना में गंीर रुप से घायल व्यक्तियों के लिये मुख्य मंत्री द्वारा 25-25 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि, बुधवार गठित को आंत्रीमाता में एक सडक दुर्घटना में ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार एक बालिका एवं दो महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। मुख्य मंत्री द्वारा लाल घाटी मंदसौर निवासी मृतक मधु पिता बंशीलाल गुर्जर उम्र 10 वर्ष, वारिस माता कुशाबाई एवं मृतक 40 वर्षीय हमेरी बाई पति कमल गुर्जर निवासी भुखी, मंदसौर एवं मृतक उगराम थाना जीरन जिला नीमच की 55 वर्षीय गट्टू बाई पति हरीराम कीर के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की  आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top