
मंदसौर, 17 July। मंदसौर नगर व जिले में लगातार बढ़ रहे पॉजेटिव की देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट मनोज पुष्प ने मंदसौर नगर पालिका सीमा क्षेत्र में आज शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक सख्त लॉकडाउन लगा दिया है। तो वहीं आज आई कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में 3 नए पॉजेटिव आए है।
मिली जानकारी के अनुसार आज रतलाम लेब से मंदसौर जिले से संबंधित 200 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 199 नेगेटिव तथा 1 रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। इसी प्रकार इंदौर लेब से मंदसौर जिले से संबंधित 246 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 245 नेगेटिव तथा 1 रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। मंदसौर लेब से आई 68 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में 67 नेगेटिव और 1 रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। वहीं भोपाल लेब से आई 7 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में 7 ही नेगेटिव आई है। इस प्रकार आज मंदसौर में कुल कोरोना पॉजेटिव 3 आए है।
इन 3 नए पॉजेटिव में 1 पॉजेटिव पुलिस कॉलोनी रेलवे स्टेशन रोड़ मंदसौर का 40 वर्षीय पुलिसकर्मी है जो पुलिस लाईन में पदस्थ है । 1 पॉजेटिव रामघाट कुटिया के पास खानपुरा मंदसौर का 24 वर्षीय युवक है है। 1 पॉजेटिव वार्ड नं.15 सुवासरा जिला मंदसौर का 21 वर्षीय युवक है।
इस प्रकार मंदसौर का कुल पॉजेटिव आंकड़ा 260 हो गया है जिसें से 156 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है, 9 की मौत हुई है और अब एक्टिव केस 95 हो गए है।