You are here
Home > राज्य और शहर > 3 ट्रेक्टर, 15 मोटरसायकिल, 3 आटा चक्की की कुर्क

3 ट्रेक्टर, 15 मोटरसायकिल, 3 आटा चक्की की कुर्क

विद्युत वितरण कंपनी गरोठ संभाग की कार्यवाही

मंदसौर । मंदसौर जिले की विद्युत वितरण कंपनी गरोठ द्वारा दिनांक 19.03.17 को बकायादार एवं विद्युत चोरी डायरेक्ट करते हुए उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की गई ।
नागुसिंह हरिसिंह गा्रम ढाबला गुर्जर पर 25000 हजार बकाया होने पर 1 ट्रेक्टर महिन्द्रा , लक्ष्मीनारायण किसनलाल ग्राम खजुरी पंथ पद बकाया राशि 17000 हजार होने पर न्यू होलेण्ड ट्रेक्टर 3032 एवं पुरसिंह भेरुसिंह ग्राम धतुरिया पर 26000 हजार बकाया होन पर 01 ट्रेक्टर एवं किशोर सिंह देवीसिंह ग्राम परासली पर 26800 रु बकाया होने पर 2 नं.ट्रेक्टर टायर जप्त किये गये।
इसी प्रकार बगदीराम काशीराम पर बकाया 16000 हजार, कन्हैया लाल कंवरलाल पर बकाया 17000 हजार ,कंवरालाल नानुराम पर बकाया 17000 हजार, रामनारायण उंकारलाल पर बकाया 16000 हजार सभी ग्राम ढाबला गुर्जर ,मुकिम सा रेमान सा पर बकाया 12000 हजार, मोहम्मद फकीर हकीम सा पर बकाया 15832 ग्राम आकली दीवान, गुमानसिंह देवीसिंह पर बकाया 4600, बालाराम किषन पर बकाया 39500 रु ग्राम सेमली शंकर  के बकाया होने पर सभी उपभोकताओ की मोटर सायकल जप्त की गई । कचरुसिंह हरिसिंह ग्राम खेजडिया पर बकाया राशि 8461 होने पर एक आटा चक्की, मोहनलाल मोडीराम ग्राम खेजडिया पर बकाया राशि 22492 होने पर कुलर-पंखा  एवं अन्य विद्युत उपकरण ,मांगीबाई प्रतापसिंह ग्राम खेजडिया पर 9475 रु बकाया होने पर टी.वी., कूलर, हिटर जप्त किये गये ।
उक्त कार्यवाही अरविंद कुमार सिंह कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री उपसंभाग के.सी.कामरिया, कनिष्ठ यंत्री धामनिया दीवान, संतोष मुवेल  एवं लाईन कर्मचारीयों एवं 15 लेबर श्रमिकों द्वारा की गयी ।
गरोठ संभाग में वर्तमान स्थिति में 9 करोड रूपये कृषि एवं 11 करोड रू. घरेलू एवं अन्य श्रेणीयों में बकाया हैं। माह फरवरी एवं मार्च 2017 में 20 ट्रेक्टर, 1 मारुजी 800, 1 गामा ट्रेक्स, 226 मोटर सायकल, 25 आटा चक्की, 5 सीड्रिल, 5 कलटीवेटर, 75 टीवी एवं अन्य घरेलू सामान की जप्ती कुर्की की जा चुकी है ।उक्त कार्यवाही एस.ए.एफ जवानों की उपस्थिति मे की जा रही है । आगे भी निरन्तर जारी रहेगी ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top