You are here
Home > राज्य और शहर > 25 क्विंटल प्याज की बोरियों की नीचे छुपा रखा था 2 क्विंटल पीसा हुआ डोडाचूरा

25 क्विंटल प्याज की बोरियों की नीचे छुपा रखा था 2 क्विंटल पीसा हुआ डोडाचूरा

भीलवाड़ा ले जाया जा रहा था डोडाचूरा, पिपलियामंडी में धरदबोचा, एक गिरफ्तार

25 क्विंटल प्याज के नीचे छिपा रखा था डोडाचूरा

मंदसौर । विगत दिनों मंदसौर जिला मुख्यालय पर केप्टन कूल श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ने जिले के थाना प्रभारियों की एक क्राईम मीटिंग ली थी । पूरे जिले में से दो थाने जिसमें पिपलियामंडी थाना शामिल था उसे पुरस्कृत किया गया था क्योंकि पिपलियामंडी टीआई अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पिपलियामंडी थाने ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की थी तथा इस थाना क्षेत्र में टीआर्ई ठाकुर ने पूर्ण रूप से क्राईम पर लगाम कस रखी है ।

सफलताओं के इसी क्रम में बीति रात्रि को एक बार फिर पिपलियामंडी पुलिस को उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी । बोलेरो पिकअप वाहन में 25 क्विंटल प्याज की बोरियों के नीचे छुपा कर भीलवाड़ा ले जाया जा रहा दो क्विंटल पिसा हुआ डोडाचूरा पुलिस ने जप्त किया साथ ही इस मामले में बोलेरो पिकअप वाहन का मालिक जो खुद पिकअप चला रहा था उसे गिरफ्तार कर लिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल बुधवार की रात्रि 10 बजे पिपलियामंडी थाने पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक आर.बी. यादव को सूचना मिली कि मंदसौर कृषि उपज मंडी से एक बोलेरो पिकअप वाहन प्याज की बोरियां भरकर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ है, इन बोरियों के नीचे अवैध रूप से पीसा हुआ डोडाचूरा छुपाया गया है । सूचना पर टीआई अनिल सिंह ठाकुर ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी की तथा वाहनों की चैकिंग प्रारंभ की । इस दौरान मंदसौर की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 43 जी 1278 को रोका गया तथा मुखबिर की सूचना के तहत प्याज की बोरियों को हटाना प्रारंभ किया तथा प्याज की बोरियों के नीचे छुपाया गया 7 बोरों में 2 क्विंटल पीसा हुआ डोडाचूरा पुलिस ने जप्त किया । इस पीसे हुए डोडाचूरा की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 20 लाख रूपये है । बोलेरो पिकअप वाहन का मालिक देवीलाल पिता बगदीराम गायरी उम्र 28 वर्ष निवासी काचरिया चंद्रावत खुद पिकअप चला रहा थे जिसे एनडीपीएस एक्ट का आरोपी बनाया गया है ।

प्रकरण की विवेचना टीआई अनिल सिंह ठाकुर कर रहे है । प्रकरण में आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने मंदसौर में किस जगह से डोडाचूरा भरा था क्योंकि मुखबिर की सूचना अनुसार बोलेरो पिकअप वाहन प्याज की बोरियो डालकर कृषि उपज मंडी मंदसौर से रवाना हुआ था…!

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top