You are here
Home > राजस्थान > 2 क्विंटल 42 किलो डोडाचूरा जब्त, कार बरामद

2 क्विंटल 42 किलो डोडाचूरा जब्त, कार बरामद

छोटीसादड़ी।  जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक स्कार्पियो कार आरजे 35 यूए 4989 से 2 क्विंटल 42 किलो अवैध डोडाचूरा पकड़ा है।

थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया की शुक्रवार रात मुखबिर की सुचना मिली की शनिवार सुबह एक लग्जरी कार में कुछ तस्कर अवैध डोडाचूरा परिवहन करने वाले है। इस पर थानाधिकारी गोविन्दसिंह मय जाप्ता शनिवार तड़के 4 बजकर 50 मिनट पर हड़मतिया मोड़ पर नाकेबंदी शुरू की। थोड़ी देर बाद 5 बजकर 5 मिनट पर कारुंडा मोड़ चांदोली की और से तेज गति से एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार आती दिखाई दी। नाकेबंदी देखकर चालक ने कार को पुनः चांदोली को ओर कार को भगाई। पुलिस ने भी कार का पीछा किया । इस दौरान कार चालक राजपुरा मोड़ पर होता हुआ खेतो की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मोके पर पहुची तो कार लावारिस खड़ी मिली और उसमे कट्टे भरे नजर आये। पुलिस  ने मोके पर मौतबीरों को बुलाया तथा कार के अंदर तलाशी ली तो उसमे भरे 11 सुतली के कट्टो को नीचे  उतारा तथा मोके पर तौल किया तो 2 क्विंटल 42 किलो वजन निकला। पुलिस कार की ओर तलाशी ली तो उसमे कोई संन्दिग्ध वस्तु नजर नही आई। पुलिस ने डोडाचूरा को बरामद कर कार को जब्त कर लिया तथा पुलिस थाने लाया गया। पुलिस ने बताया की अज्ञात तस्करो के खिलाफ 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जाँच धोलापानी थानाधिकारी शम्भूसिंह कर रहे है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top