
मंदसौर संदेश/मंदसौर
मंदसौर जिला मुख्यालय के समीपदसागांव मोतीपुरा में बिना मुंडेर के कुए में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार गांव मोतीपुरा में मंगलवार शाम घर से खेलने निकले जगदीश बलाई के 6 वर्षीय पुत्र अरुण व योगेन्द्र बलाई के 9 वर्षीय पुत्र कुलदीप देर रात्रि घर नही पहुंचे, परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नही चला। बुधवार सुबह 9 बजे गांव में ही बिना मुंडेर के शासकीय कुए से दोनों के शव बरामद हुए, कुए से मिट्टी निकाली हुई थी, जिसमें 2 फिट पानी था। योगेन्द्र बलाई की सूचना पर नाहरगढ़ थाने के एएसआई ओएस ठाकुर व दौलतसिंह पंवार मौके पहुंचे, पंचनामा बनाया, शव पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिये। उल्लेखनीय है कि मल्हारगढ़ तहसील में सैकड़ों कुए बिना मुंडेर के है, शासकीय कुओं पर ी मुंडेर नही है, कई बार हादसे होने के बाद भी प्रशासन सोया हुआ है।