
प्रतापगढ़ । मंगलवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रोकड़ीया हनुमान मंदिर पर प्रातः 10 बजे 13 हजार 111 लड़ड़्ओ का भोग लगाया गया। समाजसेवी किशोर छाबड़ा ने बताया इसके पूर्व प्रातः 8 बजे श्री रोकड़ीया हनुमान जी चमत्कारी भव्य प्रतिमा को अभिषेक कर पुजा अर्चना कर श्रृंगारित कर आरती की गई । सांय 4ण्30 बजे मेनपुरीया आश्रम मंदसौर के सन्त श्री नित्यानंद जी महाराज के आशीर्वाद वचन (प्रवचन) हुए । सायं 5 बजे 111 दीप द्वारा श्री रोकड़ीया हनुमान जी की महाआरती की गई । सांय 5 30 बजे महाभोग की प्रसाद वितरण किया गया। गणमान्य व्यक्तियों सहित इस अवसर पर हजारों भक्तो का शहर व आस पास के गांव का दर्शनीय आना रहा। यह आयोजन श्री रोकड़ीया हनुमान मंदिर समिति झांसड़ी (प्रतापगढ) द्वारा आयोजित किया गया।
सन्त श्री नित्यानंद जी महाराज ने आशीर्वाद वचन में कहा हनुमान जी सम्मुख मार्ग दर्शन देने के उपदेश दिये। राम नाम बोलो नय्या पार लग जायेगी। भजन का भक्तो ने आनन्द लिया एवं आपने कहा जयकारों की आवाज बह्मलोक तक जाती है।