
मंदसौर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन 23 अप्रैल को जनपद पंचायत परिसर मंदसौर में 12 जोड़ों को विवाह गायत्री परिवार द्वारा सम्पन्न कराया गया। विवाह समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, क्षेत्र के विधायक यशपालसिंह सिसौदिया आदि जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। गणमान्य प्रतिनिधियों से नव वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया ।