
टायर फटने से पलटी ट्रेक्टर ट्राली
मंदसौर संदेश/नीमच
ट्रेक्टर-ट्राली पलटने और ट्राली के नीचे दबने से श्रद्धालुओं की अकाल मौत होने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है । बुधवार को ही नीमच के समीप आंत्री माता से मन्नत उतरवाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रेक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर खाई में पलटी मारने से उसमें सवार 3 महिलाओं की मृत्यु हो गई थी और करीब 23 लोग घायल हो गए थे । इस दर्दनाक हादसे को चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि गुरूवार दोपहर एक बजे के करीब नयागांव के समीप कानका फंटे पर एक दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए । ट्रेक्टर-ट्राली का टायर फटने से ट्राली पलटी खा गई और ट्राली के नीचे दबने से 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 महिलाएं, 4 बच्चे और एक पुरूष शामिल है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खण्डेरिया काचर के करीब 25-30 श्रद्धालु ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर राजस्थान में स्थित सांवरिया सेठ दर्शन करने के लिए गुरूवार प्रातः 6.30 बजे निकले थे। भीषण गर्मी दोपहर करीब एक बजे नयागांव के समीप कानका फंटा के यहां अचानक ट्रेक्टर-ट्राली का टायर फट गया । टायर फटने से श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी खा गई । ट्राली के पलटने से एवं उसके नीचे दबने से यह गंभीर हादसा हो गया ।
11 लोगों की मौके पर ही मौत
अचानक से ट्राली का टायर फटा, ट्राली में सवार लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही ट्राली पलटी खा गई और ट्राली के नीचे दबने से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे की जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे ओर घायलों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया, घायलों को उपलब्ध साधनों के माध्यम से नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । हादसे की जानकारी अस्पताल को पहले ही दे दी गई थी, सूचना मिलते ही अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी पहले से तैयार थे । घायलों के अस्पताल पहुंचते से ही उनका उपचार तुरंत प्रारंभ कर दिया गया ।
अधिकारी तुरंत पहुंचे अस्पताल
हादसे की जानकारी मिलते ही नीमच अपर कलेक्टर विनय कुमार धोकाएं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश सगर, सीएसपी अभिषेक दिवान, एसडीएम आदित्य शर्मा आदि अधिकारी अस्पताल पहुंचे ।
एसडीएम आदित्य शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि हादसा ट्रेक्टर ट्राली का टायर फटने से हुआ है । हादसे में ट्राली के नीचे दबने से 11 लोगों की मौत हो गई थी । हादसे में 22 लोग घायल हुए है जिनका जिला चिकित्सालय नीमच में उपचार चल रहा है । हादसे के संबंध में कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जानकारी दे दी है ।