
प्रतापगढ । प्रतापगढ जिले के नवपदस्थापन के प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के निर्देशन में अवैध शराब की धरपकड़ के तहत कार्यवाही करते हुए पीपलखूॅंट थाना पुलिस टीम द्वारा कार चालक मुकेश पिता देवचन्द्र जाति कलाल उम्र 32 साल निवासी मुडासेल थाना खमेरा जिला बांसवाडा को अवैध शराब परिवहन करते हुए को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 10.05.2017 की सांयकाल अवैध शराब की धरपकड के क्रम मे मुखबीर सूचना पर माही पूल पर नाकाबन्दी कर थाना पीपलखूॅंट के कंवरलाल सहायक उप निरीक्षक मय पुलिस टीम हैड कानि चंदूलाल कानिस्टेबल अर्जून सिंह, रमेश कुमार, तेजपाल, मनोज कुमार, शिवराज के हल्का गश्त करता हुआ माही पुल एक सफेद रंग की अल्टो कार में किंगफिषर ब्राण्ड की बीयर के 10 कार्टन तथा देषी शराब के 5 कार्टन परिवहन करते हुए मुकेश पिता देवचन्द्र जाति कलाल उम्र 32 साल निवासी मुडासेल को गिरफ्तार कर परिवहन हेतु प्रयुक्त अल्टो कार नम्बर आर.जे.- 03 सीए- 6622 को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर, आरोपी से शराब कहां से लाया व कहां ले जा रहा था इस बाबत् गहन पूछताछ की जा रही है।