You are here
Home > राजस्थान > 1 क्विंटल साढ़े 17 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

1 क्विंटल साढ़े 17 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़

दिनांक 29.06.2017 को मुखबीर सूचना पर थानाधिकारी देवगढ़ ने मय पुलिस टीम फुलदा तिराहे पर आकस्मिक नाकाबन्दी के दौरान एक स्वीफ्ट डिजायर कार नम्बर ए.पी.26 क्यू. 8889  में 4 व्यक्ति सवार थे जो कि पीछे चल रही वर्ना कार नम्बर जीजे.01. एच.क्यू.1819 को एस्कोर्टिंग करते हुए आगे- आगे चल रही थी। पुलिस को देखकर घबराये व भागने लगे तब पुलिस जाब्ता ने वहीं पर कार में सवार लोगों को राउण्ड अप किया संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की नियमानुसार तलाशी ली गई।

पीछे चल रही वर्ना कार को भंवरलाल पिता विरधाराम विश्नोई उम्र 31 साल निवासी अरनाय थाना करड़ा जिला जालौर चला रहा था जिसमें साड़ी के दो बोरों में 1 क्विंटल 17 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद हुआ ।

स्वीफ्ट कार को अशोक पिता वागाराम विश्नोई उम्र 35 साल निवासी सांकड थाना सांचोर जिला जालौर चला रहा था एवं उसके साथ पुनमाराम पिता लाधुराम विश्नोई उम्र 44 साल निवासी सांकड थाना सांचोर जिला जालोर, ललित पिता हेमाराम विश्नोई उम्र 28 साल निवासी सेंवाडा थाना करडा जिला जालोर, दिनेश पिता पुनमाराम विश्नोई उम्र 30 साल निवासी डेढवा थाना सांचोर जिला जालोर सवार थे।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में रोहित कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी देवगढ़, मुनीम हैड कानिस्टेबल थाना देवगढ़, मुकेश कुमार कानिस्टेबल थाना देवगढ़, ओमवीर कानिस्टेबल थाना देवगढ़, प्रमोद कुमार कानिस्टेबल थाना देवगढ़, प्रभुलाल कानिस्टेबल थाना देवगढ थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top