You are here
Home > Latest Updates > धमोतर पुलिस ने बस स्टैण्ड से पकड़ी एक किलो अफीम, एक गिरफ्तार

धमोतर पुलिस ने बस स्टैण्ड से पकड़ी एक किलो अफीम, एक गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । धमोतर थाना अधिकारी दीपक कुमार ने उनकी टीम ने गश्त के दौरान बस स्टेण्ड धमोतर से एक युवक को 1 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस की और से मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21 अप्रैल को रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में दीपक कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी धमोतर मय पुलिस टीम कमलेन्द्रसिंह हैड कानिस्टेबल एवं कानिस्टेबल अनोप कुमार, गणेशलाल, मानसिंह, अनिल कुमार, गणेशलाल के थाना धमोतर से हल्का गश्त करते हुए महुडीखेड़ा की तरफ जा रहे थे कि बस स्टेण्ड धमोतर पर पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे रोक तलाशी ली तो उसके पास 1 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। आरोपी युवक ने पूछताछ पर अपना नाम प्रेमचन्द पुत्र किशनलाल जाति थोरी निवासी दोतड़ थाना सुहागपुरा का होना बताया। नियमानुसार अफीम को जब्त किया एवं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया। आरोपी से अफीम कहां से लाया व किसे सप्लाई करने ले जा रहा था इस सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top