
प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के समीप ग्राम सालमगढ़ के मंडी प्रांगण में मीणा समाज द्बारा समाज बंधुओ के साथ होली मिलन समारोह व गैर नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें समाज के आस पास के गावो मऊ खेडा, धोराजी पठार, रामजडा, पदमपुरी, शंभुपूरा, नया खेडा, उदिया खेडी, कानड, कराई खेडा, राणा खेडा, बोरी, घटिया, लापरियारूडी, खजुरी, आदि से समाज के लोग आये और इस कार्यक्रम को शुरू करने से पहले बद्री आश्रम पर समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजा चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अपनी संस्कृती को चलाये रखना जरूरी है जो प्राचीन काल से चली आ रही हैं इस परम्परा को आज भी जीवीत रख रखा है डोल नगाडे की थाप पर गाते हुए नृत्य करते हुए गैर का आंनद लेते हुए अपने हाथो मे तलवार, रूमाल, आदि लेकर नृत्य करते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित कारू लाल मीणा जिला अध्यक्ष मीणा समाज प्रतापगढ़ द्बारा सभी का मार्ग दर्शन किया समाज में जो भी बुराईया है उनको दूर करना चाहिए हमे दारू जेसे बुराई को दूर कर समाज को अच्छा बनाना है । लड़ाई झगड़ो से दूर रहे , समाज में मृत्यू भोज बंद करे बाल विवाह को बंद करे ऐसी समाज के अंदर कई बुराईयो को दुर करे जिससे समाज में जन जागृति आयेगी और समाज का विकास होगा । इस अवसर पर सोहनलाल कटारा तहसील अध्यक्ष अरनोद, कैलाश चन्द्र मीणा, प्रभुलाल मीणा, ईश्वर लाल मीणा, मांगीलाल मीणा, अर्जुन लाल मीणा, आदि ने भी अपने विचार रखे।