
प्रतापगढ़ । सेल्फ डिस्कवरी एकेडेमी द्वारा होली के शुभ अवसर पर होली उत्सव का आयोजन किया गया। होली के विशेष पर्व को वैदिक परम्परा से आयोजित करने के लिए सेल्फ डिस्कवरी के स्टूडेंटस ने पलाश के फूलों और हर्बल गुलाल से होली मनाई और इस मंगल बेला से एकेडेमी पर वैदिक मैथ्स‘ का भी शुभारंभकिया गया । जिसे बच्चों और बड़ो सभी ने खूब आनंद लिया, वैदिक मेथ्स के सत्र के बाद बच्चों ने कहा कि मैथ्स भी इतनी मजेदार होती है हमें पता ही नहीं था ।
वहीं बड़े मित्रो ने संध्याबेला पर वैदिक हीलिंग व पिरामिड के विज्ञान पर आधारित अग्निहोत्र यज्ञ का अनुभव लिया ।
संस्था के मीडिया प्रभारी दीपक शाह ने बताया कि सेल्फ डिस्कवरी एकेडेमी स्वयं को जानने और हमारे भीतर छुपी प्रतिभाओ के विकास में मिल का पत्थर सिद्ध हो रही है। जहाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास की और बढ़ते कदमो ने संडे की पाठशाला’ का रूप ले लिया है जो योग, ध्यान, नृत्य, माइंड पावर तकनिक, सेल्फ डिफेंस, आर्ट क्राफ्ट एवं वैदिक मेथ्स जैसी विधाओं से सुसज्जित है, तो बड़ो के लिए शांति और आनंद की धारा, पेरेंटिंग, हीलिंग, मिडब्रेन एक्टिवेशन , रेगुलर मेडिटेशन और उत्सवों में तब्दील हो गयी हैं ।
संचालक अभय जैन ने अपने काव्यात्मक शब्दों में अभिव्यक्ति देते हुए कहा कि-‘स्वयं को और अधिक जानने, समझने एवं स्वयं तक पहुचने का एक प्रयास है सेल्फ डिस्कवरी, बच्चों के लिए नींव से निर्माण तक सर्वांगीण विकास की पहल है सेल्फ डिस्कवरी, जीवन को आनंद और प्रेम से जीने की सम्यक दिशा है सेल्फ डिस्कवरी ।