You are here
Home > राजस्थान > सीतामऊ अस्पताल में एंटी रेबिज इंजेक्शन नहीं

सीतामऊ अस्पताल में एंटी रेबिज इंजेक्शन नहीं

सीतामऊ(मंदसौर)।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था के साथ लापरवाही की शिकायतें भी मिल रही है। ग्राम नकेड़िया के पूर्व सरपंच नागूलाल के बताया पुत्र को सोमवार को कुत्ते ने काट लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज इंजेक्शन भी नहीं मिले। चिकित्सकों ने जिला अस्पताल ले जाने का बताकर पल्ला झाड़ लिया। नागूलाल का कहना था कि गांव नकेड़िया से सीतामऊ महज 15 किमी दूर है। मंदसौर ले जाने पर यह दूरी 45 किमी हो जाएगी और 5 दिनों तक प्रतिदिन आने- जाने में समय व धन की बरबादी होने से मरीजों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूरे तहसील क्षेत्र में मरीज उपचार हेतु आते रहते हैं। यहां उपचार की मूलभूत सुविधाएं होना चाहिए।

सूरजनी निवासी जगदीश चौहान ने कलेक्टर स्वतंत्रकुमार सिंह को एक शिकायती पत्र भी भेजा है। जिसमें बताया गया कि केंद्र सरकार स्वच्छता मिशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति वार्ड व मुर्दा घर में भी भीषण गदंगी है। बदबू व दुर्गंध में मरीजों को खड़े रहना दूभर हो रहा है। उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नवजात बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top