You are here
Home > देश > सिस्टम से कोई डाटा लीक नहीं हुआ, आधार फुलप्रूफ

सिस्टम से कोई डाटा लीक नहीं हुआ, आधार फुलप्रूफ

नई दिल्ली । क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की निजी सूचना लीक होने की घटना की पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार ने आज कहा कि आधार सिस्टम पूरी तरह फुलप्रूफ है और उससे किसी प्रकार की कोई सूचना या डाटा लीक नहीं हुआ है और न ही हो सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने लोकसभा में बताया कि मंत्रालय से आधार डाटा की कोई सूचना लीक नहीं हुई है। माकपा सदस्य एमबी राजेश द्वारा शून्यकाल में इस संबध में चिंता जाहिर किए जाने पर मंत्री ने बताया, ‘‘मंत्रालय से किसी भी सूरत में जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक डाटा लीक नहीं हो सकते।’’

महेन्द्र सिंह धोनी के मामले में डाटा लीक होने के संबंध में चौधरी ने बताया कि जो व्यक्ति आधार कार्ड के लिए धोनी के घर गया था उसने तस्वीर लेकर उसे सोशल वेबसाइट पर डाल दिया और यदि वहां से डाटा लीक हुए हैं तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा, ”आज तक, आधार सिस्टम से आंकड़ों का कोई लीकेज नहीं हुआ है।’’ राजेश ने इससे पूर्व कहा कि आधार डाटा लीक होना एक गंभीर मुद्दा हो गया है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने धोनी की पत्नी का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने दावा किया कि आईटी मंत्रालय ने डाटा लीक होने की बात स्वीकार की है।

 

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top