You are here
Home > राज्य और शहर > सिंगरौली में सामूहिक विवाह समारोह में शिक्षकों ने परोसा खाना

सिंगरौली में सामूहिक विवाह समारोह में शिक्षकों ने परोसा खाना

सिंगरौली। प्रदेश के सबसे बड़े सामूहिक विवाह-निकाह समारोह का आयोजन सोमवार को सिंगरौली में हुआ। यहां 2390 जोड़े विवाह बंधन में बंध जाएंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इन्हें आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। पहले यहां 3100 जोड़ों का विवाह होजना था, लेकिन आवेदन पत्रों की व्यापक स्तर पर छंटनी के बाद जोड़ों की संख्या कम हो गई।

समारोह में खाना परोसने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों आए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का संख्या घट गई थी। जिसके बाद शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा दूसरे काम लेने का मुद्दा उठा था।

शिक्षकों की ड्यूटी लगाना गलत

सामूहिक विवाह समारोह में लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी पर स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि समारोह में खाना परोसने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाया जाना गलत है। कार्यक्रम में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने की जांच की जा रही है।

कुछ ही पहले ही हो चुकी थी शादी

सामूहिक विवाह के लिए आवेदन पत्रों में यह पाया गया था कि इसमें से ज्यादातर वो भी हैं, जिनकी हालत ही में शादियां हुई हैं। सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में जोड़े और उनके परिजनों का कार्यक्रम स्थल बैढ़न के एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में पहुंचना शुरू हो गया था।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top