
राम गोपाल वर्मा की ‘सरकार 3’ के ट्रेलर जारी हो गया है। ट्रेलर लाॅन्च पर रामू ने की एेसी बातें भी बोल दी हैं जो सीनियर एक्टर जितेंद्र को बुरी लग सकती हैं।
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ‘सरकार’ में अगर अमिताभ बच्चन की जगह जितेंद्र होते तो ये फिल्म नहीं चल सकती थी। रामू ने कहा है ‘कुछ फिल्मों के किरदार कुछ खास अभिनेताओं के लिए ही लिखे होते हैं। अमिताभ के ‘विजय’ नाम के किरदार मुझे काफी प्रभावी और प्रेरित करते हैं। खासकर फिल्म ‘जंजीर’ के बाद 80 के दशक में बिग बी ने जो भी किया इसलिए उन्हें ‘सरकार’ के लिए सबसे पहले अप्रोच किया।’
इस पर अमिताभ ने कहा कि ‘लेखक और निर्देशक वही सब तय करते हैं मैं तो सिर्फ उनके अनुसार काम करता हूं।’ लेकिन रामू ने कहा ” मैं एेसा नहीं समझता। मान लो कि अगर फिल्म ‘सरकार’ की उसी लाइटिंग और सेट पर मैं डायलॉग और सीन जितेंद्र से करवाऊंगा तो फिल्म नहीं चलेगी क्योंकि उस किरदार में आत्मा हीरो ही डालता है।’
रामू जी ने जैसे ही ये बात बोली बच्चन कुछ देर के लिए सकपका गए। उन्होंने तुरंत इस बात को व्यक्तिगत बता कर अगले सवाल पर बात बढ़ा दी। ‘सरकार 3’ में मनोज बाजपेई , यामी गौतम और रोनित रॉय सहित नए कलाकारों की फौज है। यह फिल्म सात अप्रैल को रिलीज़ होना है। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है और पुरानी फिल्मों की याद दिला रहा है