
प्रतापगढ़ । शहर से सोमवार की रात्रि चोरी हुई बस मंगलवार सुबह को बांसवाड़ा रोड़ पर एक खाई में पलटी खाई मिली । सूचना पर पुलिस पहुंची तथा बस को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की ।
मिली जानकारी के अनुसार बस मालिक कमलेश बारोलिया ने बताया कि सोमवार रात्रि को बस चोरी हो गई थी । मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने जानकारी दी कि बस प्रतापगढ़-बांसवाड़ा रोड़ की एक खाई में दुर्घटनाग्रस्त पड़ी है । सूचना पर बस मालिक के साथ पुलिस मौके पर पहुंची । बस मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी । बस मालिक ने बताया कि बस में से चार बेटरी, जेक व बस का सामान चोरी गया है ।