
अधिकारियो को देख छिपाया मुंह
प्रतापगढ़ । जिला कलेक्टर नेहा गिरि के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे खुले में शौच मुक्ति कार्यक्रम में मॉर्निंग फॉलोअप के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
सीईओ डॉ वीसी गर्ग ने बताया कि डीआरजी टीम द्वारा ग्राम पंचायतों में सवेरे.सवेरे मॉर्निंग फॉलोअप किया जा रहा है और खुले में शौच जाने वाले व्यक्तियों को समझाया जा रहा है। टीम के सदस्यों द्वारा बताया जाता है कि किस प्रकार खुले में शौच करने से गंदगी उनके पानी और भोजन तक पहुंचकर उनके स्वास्थ्य को हानि पहुंचाती है। उन्होंने बताया कि मॉर्निंग फॉलोअप से लोगों की मानसिकता में बदलाव आ रहा है और लोग शौचालय बनवाने के लिए आगे आ रहे हैं। गुरुवार को भी अरनोद ब्लॉक की जाजली ग्राम पंचायत सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में मॉर्निंग फॉलोअप टीम ने लोगों को समझाया और खुले में शौच मुक्ति की अपील की। इधर, जिले की ओडीएफ गतिविधियों को देखने आई सीकर जिले की टीम ने भी गुरुवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण व निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानी।गुरुवार को धोद बीडीओ विक्रम सिंह, फतेहपुर बीडीओ अजीत सिंह, नेतड़वास सरपंच रामदेव सिंह, सीकर के जिला एसबीएम समन्वयक बीएल गुर्जर, सरपंच विजेंद्र सिंह, ब्लॉक समन्वयक कृष्णगोपाल शर्मा, सुरजाराम, हसामपुर सरपंच विजेंद्र सिंह, खेड़ीराड़ान सरपंच मातादीन, पंचायत प्रसार अधिकारी छोटूराम, महिपाल सिंह व महेंद्र सिंह, ब्लॉक समन्वयक सुनील कुमार, मनोज जाखड़, भंवर सिंह, सांवर मल व दिलीप कुमार ने विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया ।