
पकड़ा गया तो बोला- इसे खरीदा था
इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है, सफेद पोशाक पहनकर लोगों को धोखा देना वाला यह बाबा 13 साल की मासूम का बलात्कार करता था।
खबर के मुताबिक, एक शख्स अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को सात हजार रुपए में उसको बेच गया था, जिसके बाद उसने चारों को बंधक बना लिया था और उनमें से सबसे बड़ी बेटी का बलात्कार करता था। चारों बच्चों में बाबा ने अपना ऐसा खौफ बैठाया हुआ है कि वे वापस आश्रम नहीं जाना चाहते हैं।
‘दोस्तों’ को छुड़ाने के लिए चंदा मांग रहे थे बच्चे: लोगों को बाबा की काली करतूतों पर शक ना हो इसलिए उसने सभी बच्चों को स्कूल भेजना शुरू कर दिया था। स्कूल में एक दिन बच्चों ने अपने साथ पढ़ने वालों को सब बता दिया था। जिसके बाद बच्चे उस बाबा के पास गए और कहा कि वह उनके दोस्तों को छोड़ दे। इसपर बाबा ने कहा कि उसने सात हजार रुपए देकर बच्चों को खरीदा है, अगर उसे वह पैसे वापस मिल जाएंगे तो वह उनको छोड़ देगा।
ऐसे में बच्चों ने आसपास जाकर चंदा मांगना शुरू कर दिया, लोगों ने जब बच्चों से चंदा मांगने की वजह पूछी तो उन्हें सब पता चल गया। फिर मामले पुलिस के पास पहुंचा और बाबा को पकड़कर बच्चों को छुड़वाया गया।