
प्रतापगढ़ । छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने विगत रात्रि कार्रवाई कर सांडीखेड़ा व बसेड़ी कुंडाल के बीच स्थित रेड ऑकर की माइंस से पांच बोरियों में भरा 104 किलो डोड़ा चूरा जब्त किया। यहां डोडा चूरा एक कंटेनर में छुपाकर रखा गया था ।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर डिप्टी ओपी उपाध्याय के निर्देशन में द्वितीय थानाधिकारी शंभुलाल दमामी, केसुंदा पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह, हैड कांस्टेबल श्यामलाल, कांस्टेबल प्रकाश, महेश, रमेश, दीपक आदि की टीम मौके पर पहुंची। माइंस पर तलाशी के दौरान एक टेकरी पर पड़े लोहे के कंटेनर में पांच बोरियों में 104 किलो डोडा चूरा भरा मिला। जिस पर पुलिस ने डोड़ा चूरा जब्त कर लिया। पुलिस ने माइंस मालिक व डोडा चूरा के संबंध में जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच धोलापानी थानाधिकारी शंभुसिंह कर रहे है ।