You are here
Home > राजस्थान > महारानी में लगाया तिलक, उत्कृष्ट में दिए गुलाब

महारानी में लगाया तिलक, उत्कृष्ट में दिए गुलाब

मंदसौर। नईदुनिया प्रतिनिधि

जिले में बुधवार को माशिमं की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी के प्रश्नपत्र से हुई। पहले दिन परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों का सशिमं की शिक्षिकाओं ने महारानी कन्या उमावि में तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य व अन्य ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। सुबह परीक्षा कक्ष में जाते समय विद्यार्थियों के चेहरे पर तनाव झलक रहा था। प्रश्नपत्र हल कर बाहर आने पर लगभग सभी के चेहरों पर हंसी थी। विद्यार्थियों का कहना था कि आसान प्रश्नपत्र होने से कोई परेशानी नहीं हुई। पहले दिन 527 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 12 हजार 43 बच्चों ने परीक्षा दी।

जिले भर में 76 परीक्षा केंद्रों पर कुल 12,570 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। इनमें से 12,043 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से था लेकिन पहला प्रश्न पत्र होने से परीक्षार्थी अपना रोल नंबर खोजने सहित अन्य तैयारियों के लिए सुबह 7.45 बजे से ही केंद्रों पर पहुंच गए थे। पहला प्रश्नपत्र होने के कारण बच्चों के चेहरे पर तनाव झलक रहा था। परीक्षा समाप्ति के बाद बच्चों ने बताया कि जैसे ही परीक्षा कक्ष में पेपर हाथ में आया उसे पढ़ कर ही आधा तनाव कम हो गया। प्रश्नपत्र आसान था अधिकांश बच्चे अच्छे नंबर आने की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ जगहों पर परीक्षा केंद्र ढूंढने में भी विद्यार्थियों को मेहनत करना पड़ी। जांच दल व अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया। पहले दिन कोई नकल प्रकरण नहीं बना।

तिलक लगाकर किया बेस्ट ऑफ लक

उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र नई आबादी स्थित महिला मंडल स्कूल था। परीक्षा के पहले शिक्षक केंद्र पर पहुंच गए। यहां विद्यार्थियों को चंदन का तिलक लगा कर तुलसी पत्र खिलाकर बेस्ट ऑफ लक कहा गया। गांधी चौराहे पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि में भी सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिकाओं ने परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। लालबहादुर शास्त्री उत्कृष्ट स्कूल में प्राचार्य पृथ्वीराज परमार व अन्य ने विद्यार्थियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया और परीक्षा के लिए बेस्ट ऑफ लक भी कहा।

नहीं बना प्रकरण

बुधवार को परीक्षा के पहले दिन 12,043 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे वहीं 547 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन कहीं कोई नकल प्रकरण नहीं बना है।

– बीएस पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी।

अभाविप ने तिलक लगा कर दी शुभकामनाएं

भानपुरा। अभाविप द्वारा 12वीं के सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के बारह प्रवेश के समय तिलक लगाकर उज्जावल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सद्स्य शुभम सोनी, विकासखंड सहसयोजक सूर्यप्रकाश भट्ट, अभिषेक दुबे, पवन भलवारा, पवन शर्मा, दीपेश मरमट, तरुण मालवीय आदि परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गरोठ में 418 छात्रों ने दी परीक्षा

गरोठ। बुधवार को नगर के दो परीक्षा केंद्रों पर हायर सेकंडरी की प्रारंभ हुई। पहले दिन 418 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उत्कृष्ट उमाविद्यालय के केंद्राध्यक्ष अध्यक्ष आरसी शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 214 में से 213 छात्र उपस्थित रहे। कन्या उमा विद्यालय के केंद्राध्यक्ष बीएल गेहलोत ने बताया कि विद्यालय में 206 में से 205 छात्रों ने परीक्षा दी। दोनों केंद्रों पर एक-एक छात्र अनुपस्थित रहे।

रवी के लिए अलग से की गई टेबल व कुर्सी की व्यवस्था

पिपलियामंडी। नगर के तीन केंद्रों पर दर्ज 570 परीक्षार्थियों में से 534 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश लेने से पूर्व केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों ने परीक्षार्थियों की जांचकर नकल सामग्री, मोबाइल, बैग एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री बाहर रखवाई। शासकीय बालक उमावि में 191 में से 156 परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां दिव्यांग रवि भी परीक्षा देने पहुंचा। उसके लिए अलग से कुर्सी टेबल की व्यवस्था की गई। शासकीय कन्या उमावि केंद्र प्रभारी डीके जैन ने बताया कि बुधवार को सभी 93 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सरस्वती शिशु मंदिर केंद्र प्रभारी ज्योत्सना शर्मा ने बताया 286 परीक्षार्थियों में से 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top